क्राइमवायरलस्लाइडर

आपत्त‍िजनक हालत में म‍िला कपल…कपड़े उतार कर गांव वालों ने न‍िकाली परेड…VIDEO वायरल…

एक प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने आपत्त‍िजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा तो पंचायत बैठी। पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद पुरुष के आधा स‍िर का मुंडन कर द‍िया गया। उसके बाद दोनों के गले में चप्पल-जूतों की माला पहनाकर अर्धनग्न हालत में गांव में घुमाया, वह भी डुगडुगी बजाकर।

आपत्त‍िजनक हालत में म‍िला कपल, डुगडुगी बजा अर्धनग्न कर न‍िकाली परेड

झारखंड में साहेबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर कल्याणी में एक व्यक्ति को आदिवासी महिला के साथ अवैध संबंध बनाते हुए आपत्त‍िजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए कपल को सजा सुनाने के ल‍िए पंचायत बैठी।



पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद गांव वालों ने अर्धनग्न अवस्था में पुरुष का आधा सिर मुंडन क‍िया और जूता-चप्पल की गले में माला पहनाकर गांव में घुमाया। पुरुष को टीशर्ट और अंडरव‍ियर में ही सड़क पर घुमाया गया तो वहीं मह‍िला भी अर्धनग्न हालत में थी।

आपत्त‍िजनक हालत में म‍िला कपल, डुगडुगी बजा अर्धनग्न कर न‍िकाली परेड

गांव वालों ने कपल का जुलूस न‍िकालने के ल‍िए बाकायदा एक डुगडुगी भी रखी ज‍िसे बजाकर गांव की सड़कों पर दोनों की परेड न‍िकाली गई। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में ल‍िया और थाने में लेकर गई।
WP-GROUP

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि बुधवार की सुबह महाराजपुर मीना बाजार में एक मह‍िला और पुरुष को अर्धनग्न हालत में सरेआम जूता-चप्पल की माला पहना कर घुमाया जा रहा है।

आपत्त‍िजनक हालत में म‍िला कपल, डुगडुगी बजा अर्धनग्न कर न‍िकाली परेड

तत्काल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों को अपने में कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अगर पीड़ित व्यक्ति किसी प्रकार का आवेदन देता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

IND Vs SA: विराट कोहली को आया गुस्सा और तोड़ डाला Stump…Twitter पर वायरल हुआ VIDEO…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471