खेलकूदट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

IND Vs SA: विराट कोहली को आया गुस्सा और तोड़ डाला Stump…Twitter पर वायरल हुआ VIDEO…

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच मोहाली में खेला गया। विराट कोहली की दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है। जीत के लिये 150 रन का लक्ष्य भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

कोहली ने 52 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये। वहीं शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेली। मैच में विराट कोहली हर बार की तरह इस बार भी आक्रमक दिखे। उनको फील्डिंग करते समय अचानक गुस्सा आ गया और बॉल से स्टम्प को उड़ाकर उसे तोड़ दिया। ट्विटर पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।



ख़बरों के मुताबिक, पहली इनिंग के 10वें ओवर में टेम्बा भुवामा और डि कॉक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक शॉट खेला और दो रन लेने के बाद तीसरे रन के लिए दौड़ लगा दी।

विराट कोहली स्टम्प के पास खड़े थे और श्रेयस अय्यर ने बॉल स्टम्प की तरफ फेंकी लेकिन बॉल काफी दूर थी। जिससे गुस्सा होकर विराट कोहली ने बॉल को पकड़ा और स्टम्प्स पर दे मारा। स्टम्प टूटकर दूर चला गया। अफ्रीका ने उस गेंद पर तीन रन लिए थे।
WP-GROUP

भारतीयों ने डैथ ओवरों में उम्दा गेंदबाजी करते हुए आखिरी चार ओवर में सिर्फ 24 रन दिये। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये। कोहली और श्रेयस अय्यर (नाबाद 16) ने हालांकि बिना कोई अड़चन के टीम को जीत तक पहुंचाया। कोहली ने 19वें ओवर में फोर्चून को छक्का और अय्यर ने चौका लगाया।

72 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली के अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन है जबकि रोहित ने 97 मैचों की 89 पारियों में 2434 रन बनाये हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तीसरे स्थान पर है जिनके 75 पारियों में 2283 रन हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 104 पारियों में 2263 रन बनाये हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: स्कूली शिक्षा मंत्री का रुपयों से भरा बैग ट्रेन के अंदर से चोरी…इस वजह से नहीं लिखवाया FIR…

Back to top button
close