Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS : विस्फोट में शामिल 7 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर। बस्तर संभाग पुलिस ने बीजापुर जिले में दबिश देकर तारलागुड़ा मार्ग पर रोड ओपनिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल 05 एवं सुकमा जिला पुलिस ने एक लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सली समेत 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना भद्राकाली से थाना प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर देशमुख के हमराह जिला बल एवं कैम्प रामपुरम से 12वीं वाहिनी छसबल की संयुक्त पार्टी नक्सली गश्त सर्चिंग एवं नक्सली घटना के फरार आरोपियों की पता तलाश में पोषणपल्ली, बामनपुर की ओर रवाना हुई थी।

सूचना के आधार पर ग्राम पोषणपल्ली एवं ग्राम बामनपुर से निलैया मट्टी, मट्टी कांतैया, तेलम शंकर, मिच्चा गणेश एवं दुब्बा सम्मैया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 07 नवंबर 2017 को मार्ग पर सुरक्षा डयूटी में निकली पुलिस पार्टी पर नक्सलियों द्वारा आईइडी विस्फोट किया गया था, उक्त घटना में थाना भोपालपटनम में पदस्थ आरक्षक संतोष यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जो रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में ईलाज के दौरान शहीद हो गये, पकड़ाए सभी आरोपी इस वारदात में शामिल रहे हैं।
एक अन्य कार्रवाई में सुकमा जिले की कूकानार थाना पुलिस ने गश्त सर्चिंग के दौरान जंगल से सीएनएम कमांडर एवं स्थायी वारंटी पोडिय़ामी कोसा सहित एक अन्य जनमिलिशिया सदस्य हड़मा सोढ़ी को धर दबोचा है। पोडिय़ामी कोसा एक लाख का ईनामी हार्डकोर नक्सली है।

यहाँ भी देखे – मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सली ढेर, कई घायल, एक का शव बरामद, हथियार एवं गोला बारूद का जखीरा बरामद

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471