छत्तीसगढ़

नक्सली हमले में शहीद के परिवार से मिले केदार कश्यप

नारायणपुर में जात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूल शिक्षामंत्री

रायपुर। स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप शुक्रवार दोपहर नारायणपुर पहुँचे। सबसे पहले उन्होंने कोकड़ी में स्थित मंदिर जाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे नक्सली हमले में शहीद देवनाथ पुजारी के घर गए और उनके परिवार वालों से मिले। उन्होंने उनके परिजनों को ढाढंस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दौरे के दौरान श्री कश्यप ने विधानसभा के लोगों से भी मुलाकात करके क्षेत्र के संबंध जानकारी ली। श्री कश्यप 45 गांव की देवी-देवताओं के एक साथ जुटने के दौरान होने वाली जात्रा में भी शामिल हुए। श्री कश्यप इस वक्त बस्तर के दौरे पर है और लोगों से मिलकर उनसे क्षेत्र के विकास और उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा है कि किसी भी प्रकार की समस्या उन्हें नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढिय़ों की सरकार है और उनकी सारी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करेगी।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471