देश -विदेश

तीन तलाक के बाद हलाला और बहुविवाह को भी खत्म कर सकती है मोदी सरकार!

नई दिल्ली। मोदी सरकार तीन तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं के हित में दो और बड़े फैसले लेने जा रही है। सरकार हलाला और बहुविवाह को भी खत्म करने तैयारी में है। वजह है कि निकाह हलाला और बहुविवाह को चुनौती देने वाली याचिकाओं के जवाब में अभी तक केंद्र सरकार ने कोई भी याचिका दाखिल नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि मोदी सरकार तीन तलाक बिल पारित कराने के बाद मुस्लिम महिलाओं को निकाह हलाला और बहुविवाह की कुरीतियों से निजात दिलाने के लिए कदम उठाएगी।

इसके सरकार संसद में बिल भी ला सकती है। वहीं, अभी तक तीन तलाक बिल संसद में अटका हुआ है। पिछले सत्र में मोदी सरकार ने लोकसभा में तीन तलाक बिल को पारित करा लिया था, लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के चलते यह अब तक लटका हुआ है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल तीन तलाक में संशोधन की मांग कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहती है। कई मुस्लिम संगठन भी मोदी सरकार के तीन तलाक बिल का विरोध कर रहे हैं।

यह भी देखे – ONLINE SHOPPING का एक और कारनामा, युवक ने मंगवाया ईयरफोन बॉक्स खोला तो बिफर गया

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471