निर्माणाधीन पुल पर दौड़ा दी बाइक, हादसे में 2 युवकों ने गंवाई जान

अंबिकापुर। निर्माणाधीन पुल के उपर से दो युवकों ने तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा दी और आगे जाकर इनकी बाइक पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में दोनों युवकों ने अपनी जान गंवा दी। वैसे तो निर्माणाधीन पुल पर पूर्ण रूप से यातायात बंद है। इसके बाद भी इन युवकों द्वारा तेज रफ्तार बाइक को दौड़ाना लोगों के समझ से परे है। लोगों के बीच अब यह भी सवाल उठ रहे हैं कि इन युवकों ने जानबूझ कर बाइक दौड़ाई या यह उन्हें पता नहीं था कि ये पुल निर्माणाधीन है।
पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर में निर्माणाधीन पुल का काम चल रहा है। इसके चलते इस मार्ग पर यातायात बाधित किया गया है। इसके बाद भी तेज रफ्तार बाइक सवारों ने पुल के उपर से बाइक दौड़ा दी और ये लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। पुल चुंकि निर्माणाधीन है इस कारण बाइक आगे जाकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। बहरहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यह भी देखे – विवाहिता से गैंगरेप, बनाया वीडियों और कर दिया वायरल