क्राइमदेश -विदेश

विवाहिता से गैंगरेप, बनाया वीडियों और कर दिया वायरल

राजस्थान के बारां जिले में विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले महिला से दुष्कर्म और रेप का वीडियों बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। वायरल वीडियों पुलिस तक भी पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार मांगरोल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडि़ता अपने भाई के साथ थाना पहुँचकर मामले की जानकारी दी। विवहिता ने बताया कि आरोपियों ने दुष्कर्म करने के दौरान उसका वीडियों बनाया था।

पीडि़ता ने बताया कि वह कोटा से ससुराल जाने के लिए बस से बारां के चारमूर्ति चौराहा पर उतरी थी। वहां उसे गांव हिंगोनियां में रहने वाला चेतन मीणा मिला। चेतन मीणा उसे मोटरसाइकिल से समसपुर गांव के निकट सुनसान इलाके में ले गया। वहां पहले से ही पांच-छह लोग मौजूद थे। वहां सभी ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में उसे रात को बेहोशी की हालत में उसके ससुराल के निकट छोड़ दिया और धमकी दी गई कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया से जान से मार देंगे।

यहाँ भी देखे – 3 नाबालिगों ने एक साथ लगाई फांसी

Back to top button
close