Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कौशिक ने लिखा सिंहदेव को पत्र…प्रदेशवासियों को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ…यूनिवर्सल हेल्थ योजना पर जताया भ्रम…देखें पत्र…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए निर्देश देने कहा है।

श्री कौशिक ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की जनता को सुलभ व नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाना सरकार का प्रमुख दायित्व है। प्रदेश में स्वास्थ्य बीमा की दो महत्वपूर्ण योजनाएं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना संचालित है।



लेकिन इन योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू किए जाने के प्रस्ताव के कारण निजी चिकित्सालय नवीन योजना का इंतजार कर रहे हैं।
WP-GROUP

सरकार द्वारा इसके लिए निर्देश व मापदण्ड सरकार के द्वारा जारी नहीं किए जाने से भ्रम की स्थिति निर्मित हो रही है। निजी चिकित्सक भुगतान को लेकर डर रहे हैं। इन योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वयन न होने सा सीधा असर प्रदेश की आम जनता पर पड़ रहा है।

यह भी देखें : 

भीमा मंडावी हत्याकांड की होगी न्यायिक जांच…सरकार को निर्वाचन आयोग की अनुमति का इंतजार…

Back to top button
close