छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: कोविड-19 से संबंधित जानकारी हेतु जिला प्रशासन ने जारी किये हेल्पलाईन नंबर…कलेक्टर ने जिलेवासियों सेे घरों में रहने की अपील..

सूरजपुर:  कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया हैं, जो 24 घंटे सातों दिन निरंतर कार्य करेगी। कोविड-19 से संबंधित कोई भी समस्या की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा जारी  हेल्पलाईन नंबर 9301250252 एवं 9111033446 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण के निरंतर वृद्धि केस को देखते हुए सभी जिलेवासियों सेे अपील की है कि लाॅकडाउन की अवधि में घरों में ही रहे, बिना मास्क के कोई भी सदस्य घर से अनावश्यक बाहर न निकले एवं अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने दें, कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करें।

हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हम और हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा। ऐसे ही एक-एक कदम बढ़ाते हुए हमारा पूरा जिला सुरक्षित होना शुरु हो जायेगा। इसलिए सभी जिलेवासियों से अपील करता हूॅ कि घर में रहे, सुरक्षित रहें।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471