क्राइमछत्तीसगढ़

बस्तर में लाखों का गुटखा खपाने की कोशिश, ट्रक समेत 2 गिरफ्तार

जगदलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बस्तर प्रवास के मद्देनजर इन दिनों शहरी सीमा के मार्गों पर जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिहाज से तैनात इन जवानों को वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक से लाखों का जर्दायुक्त गुटखा के साथ 2 लोगों को वाहन समेत गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि यह माल धमतरी के एक व्यवसाई का है, जिसे चोरी छिपे ढंग से मलकानगिरी ले जाने की कोशिश की जा रही थी।
बस्तर एसपी डी श्रवण ने बताया कि मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास के मद्देनजर इन दिनों शहर की ओर आने वाले सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। ऐसे में आसना की ओर से आ रही एक ट्रक को रोककर जब जवानों ने उसकी जांच की तो उसमें 10 बोरा अवैध जर्दायुक्त गुटखा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य 4 लाख रूपए आंका गया है। इस मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

यहाँ भी देखे – BREAKING: शिक्षाकर्मियों की महापंचायत में फैसला, राज्यभर में विधानसभा वार करेंगे संविलियन संकल्प सभा, वोट जरुर करेंगे, लेकिन उसे जो देगा संविलियन…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471