खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IPL 2021: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया अपने खिलाड़ियों को झटका… देश वापस लौटने के लिए करना होगा इंतजार…

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) सीजन के बीच में ही कोरोनावायरस संक्रमण के चलते स्थगित होने के कारण अब विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जुट गया है. बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया है कि उनके सुरक्षित वतन वापसी की व्यवस्था की जाएगी. इसके बावजूद लीग का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कोचिंग स्टाफ के सदस्य और कॉमेंटेटरों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार पहले ही भारत से आने वाले लोगों पर, फिर चाहे वे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक ही ही हों, 15 मई तक देश में प्रवेश पर रोक लगाई है. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मामले में साफ किया है कि वह देश की सरकार से किसी भी तरह की छूट नहीं मांगेंगे.

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर तेजी से बढ़ने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले सप्ताह ही भारत से यात्रियों के आने पर 15 मई तक की रोक लगाई है. इस संबंध में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने साफ कहा कि IPL में शामिल होने गए क्रिकेटरों को भी इससे राहत नहीं मिलेगी. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने साथ ही देश में घुसने की कोशिश करने पर जेल भेजने का भी ऐलान किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं मांगेगा सरकार से छूट
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने बोर्ड और अपनी एसोसिएशन से कुछ राहत की उम्मीद रही होगी, लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह सरकार के प्रतिबंध से छूट नहीं मांगेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे बीसीसीआई के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि देश के खिलाड़ी सुरक्षित लौट सकें. जानकारी के मुताबिक, इस वक्त करीब 40 क्रिकेटर, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर भारत में मौजूद हैं.

इस संयुक्त बयान में कहा गया है, “सीए और सीएसए कम से कम 15 मई तक भारत से यात्रा रोकने के ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं और कोई छूट नहीं मांगेंगे. सीए बीसीसीआई के सीधे संपर्क में है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोचों, मैच अधिकारियों और कमेंटेटरों की ऑस्ट्रेलिया में वापसी सुनिश्चित करने के लिए योजना पर काम कर रहे हैं.”

विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित भेजने का भरोसा
इससे पहले टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने भरोसा दिलाया कि बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश वापस भेजने का तरीका ढूंढ़ेगा. इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की वापसी में ज्यादा समस्या की आशंका नहीं है. इंग्लैंड के खिलाड़ी देश लौटने पर 14 दिनों के लिए सरकार द्वारा तय होटलों में क्वारंटीन रहेंगे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471