Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

DME डॉ. आदिले पर RAPE का आरोप… कांकेर की युवती ने SSP को लिखा पत्र…

रायपुर। डीएमई (डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन) डॉ. एसएल आदिले के खिलाफ रेप का एक मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक कांकेर की रहने वाली एक युवती ने रायपुर एसएसपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें युवती ने डीएमई द्वारा उनके साथ दुराचार करने का आरोप लगाया है।

एसएसपी को सौपे गए शिकायत पत्र के मुताबिक डीएमई डॉ आदिले ने युवती को नौकरी देने का झांसा दिया, अपने घर ले गए और वहां युवती के साथ रेप किया। युवती ने शिकायत पत्र में बताया है कि मेडिकल कॉलेज रायपुर में अपने रिजल्ट को लेकर उसने डीएमई से फोन पर बातचीत की शुरुआत की थी।



उसके बाद बातचीत का सिलसिला चलता रहा।डीएमई और युवती के बीच जान-पहचान बढ़ती चली गई। इसी बीच यूपी ने डीएमई से नौकरी के लिए भी मदद मांगी थी। युवती का आरोप है कि डीएमई आदिले युवती को अपनी स्कूटी में बैठा कर अपना घर ले गया। घर सुना था, जहां युवती के साथ डॉक्टर आदिले ने बलात्कार किया।

खबरों के मुताबिक रायपुर के एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने शिकायत प्राप्ति की पुष्टि की है। एडिशनल एसपी पटेल ने कहा है कि पुलिस मामले में जांच करेगी। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर डॉक्टर आदिले के खिलाफ FIR किया जाएगा।

Back to top button
close