देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

Reliance शेयर होल्डर्स की भरी झोली, एक हफ्ते में इतना बढ़ा Top-10 कंपनियों का MCap

शेयर बाजारों में गिरावट का दौर पिछले हफ्ते खत्म हो गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पर सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों चढ़कर बंद हुए. बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स में 1,534.16 अंक (2.91 फीसदी) और निफ्टी में 456.75 अंक (2.89 फीसदी) की बढ़त देखी गई. इसका फायदा देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) वाली टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Companies’ Market Capitalisation) को भी मिला. सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)रही और इसके शेयर होल्डर्स की झोली भी भरी.

बढ़ी Reliance शेयर होल्डर्स की संपत्ति
पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर्स की संपत्ति में 1,31,320.8 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. बीएसई पर कंपनी के एमकैप में इस बढ़ोतरी के बाद उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,73,889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं एमकैप के हिसाब से वह अब भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. सेंसेक्स की टॉप-5 कंपनियों में 3 का मार्केट कैप ही पिछले हफ्ते 1,78,650.71 करोड़ रुपये बढ़ गया.

HDFC Bank और HUL का एमकैप बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण (MCap) भी बढ़ा, जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के एम कैप में कमी आई है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 30,814.89 करोड़ रुपये बढ़कर 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा. वहीं चडीएफसी बैंक का एमकैप 16,515.02 करोड़ रुपये उछलकर 7,33,156.15 करोड़ रुपये हो गया. वहीं टीसीएस की बाजार हैसियत 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये रह गई. जबकि इन्फोसिस का मूल्यांकन 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप-5 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

LIC भी हुई Top-10 में शामिल
इस हफ्ते से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर में भी ट्रेडिंग शुरू हो गई. लिस्टिंग के साथ ही एमकैप के हिसाब से LIC देश की टॉप-10 कंपनियों में शामिल हो गई. भले एलआईसी की लिस्टिंग टूटकर (LIC Share Listing) हुई, लेकिन टॉप-10 कंपनियों में उसका स्थान छठा रहा. कंपनी का एमकैप 5,22,602.94 करोड़ रुपये है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 4,93,251.86 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ आठवें, एचडीएफसी 3,99,512.68 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ दसवें स्थान पर है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471