छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: 21 सितंबर से जगदलपुर से इन दो शहरों के लिए शुरू हो रही विमान सेवा

रायपुर। राज्य सरकार की पहल पर जगदलपुर से हवाई यात्रा शुरू हो रही है। एयर एलायंस जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। जगदलपुर के एयरपोर्ट की आपत्तियों का निराकरण एयरपोर्ट प्रबंधन व जिला प्रशासन ने डीजीसीए के द्वारा करवा लिया गया था। अब नियमित विमान सेवा के लिए सेड्यूल भी जारी हो गया है। 21 सितंबर से हैदराबाद और रायपुर के लिए विमान यहां से उड़ान भरेंगे। इससे पहले 5 अगस्त से विमान सेवा शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकि वजहों से इसमें देरी हुई।

इस साल मार्च में जगदलपुर विमानतल में हवाई बेड़े ने ट्रायल लैंडिंग की थी। 21 सितंबर से एयर एलायंस का 70 सीटर विमान एटीआर 72 सुबह 9.00 बजे हैदराबाद से उड़कर 10.25 बजे जगदलपुर पहुंचेगा। सुबह 10.55 को यह विमान रायपुर के लिए उड़ान भरेगा और 12 बजे रायपुर पहुंचेगा। 12.30 बजे यह विमान रायपुर से उड़ान भरकर 1.35 पर जगदलपुर पहुंचेगा और दोपहर 2.05 बजे विमान हैदराबाद के लिए यहां से रवाना होगा। यह विमान 3.40 बजे हैदराबाद पहुंचेगा।



रीजनल कनेक्टिविटी के तहत अब जगदलपुर विमानतल को उड़ान-3 श्रेणी का लाइसेंस मिला है। इसके साथ ही अब जगदलपुर से 70 सीटों वाले विमान के साथ घरेलू उड़ान का सिलसिला शुरू हो जाएगा। विमानन अधिकारियों के अनुसार डीजीसीए ने जगदलपुर विमानतल को 3सी लाइसेंस के साथ नियमित उडान की अनुमति दे दी है। रायपुर और हैदराबाद फ्लाइट के शुरू होने के बाद भोपाल की नियमित उड़ान के लिए भी रास्ता खुलेगा।

इससे पहले जगदलपुर विमानतल के पास 2सी लाइसेंस था। इसकी वजह से एयर एलायंस ने रायपुर से जगदलपुर और भोपाल फ्लाइट शुरू करने अपना शेड्यूल भी बना लिया था, लेकिन हर बार शुरू करने की तारीख आगे बढ़ती जा रही थी। जगदलपुर से रायपुर समेत विशाखापटनम और हैदराबाद तक विमान सेवा की योजना दो साल पहले बनाई गई थी।इसाल 2017 में एयर ओडिशा के छोटे विमानों के साथ जगदलपुर से रायपुर और विशाखापट्टनम के लिए विमान सेवा शुरू हुई थी, लेकिन तकनीकि कारणों से यह सेवा सिर्फ तीन दिनों में बंद कर दी गई थी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471