छत्तीसगढ़

जशपुर अंचल मेंं नहीं थम रहा हाथियों का कहर, दहशत में हैं गांव वाले

जशपुर। प्रदेश के जशपुर अंचल में इन दिनों हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार जिले के फरसाबहार गांव में हाथियों के एक दल ने जमकर कहर बरपाया है। इससे यहां के ग्रामीण दहशत में हैं और रतजगा करने मजबूर हैं। फरसाबहार में हाथियों के दल ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बना लिया। हाथियों के अचानक किए गए आक्रमण से ग्रामीण संभल नहीं पाया और वह भाग पाता इससे पहले ही उसे हाथियों ने कुचल कर मार डाला।

इसके बाद हाथियों ने ग्रामीण के घर को भी बुरी तरह से तोड़कर बर्बाद कर दिया। फिलहाल वन विभाग के अमले की तरफ से मृत ग्रामीण के परिवार को राहत के तौर पर 25 हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अलावा घर टूटने पर मुआवजा प्रकरण बनाया जा रहा है।

यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: शिक्षाकर्मियों को सीएस ने बुलाया 1 मई को चर्चा के लिए, लेटर जारी, क्या सुलझ जाएगा संविलियन का मुद्दा ?

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471