छत्तीसगढ़

रायपुर में जुटेंगे आज और कल देशभर के साहित्यकार… कवि कांत वर्मा के साहित्यिक-अवदान पर दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित…

रायपुर। सिविल लाईन स्थित वृंदावन हाल में कालजयी कवि कांत वर्मा के साहित्यिक अवदान पर 21—22 सितंबर को दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें देशभर के शीर्षस्थ साहित्यकार पत्रकार शमिल होंगे।

रजा फाउण्डेशन एवं छत्तीसगढ़ फिल्म एण्ड विजुअल आर्ट सोसायटी रायपुर के इस संयुक्त आयोजन की शुरूआत शनिवार 21 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे से होगी जिसमे पहला सत्र ‘बुखार में कविता’ होगा जिसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार नंदकिशोर आचार्य, मदन सोनी, मंगलेश डबराल और अरूण कमल शिरकत करेंगे. इसी सत्र के दूसरे भाग में ‘घर लौटने की चाह’ विषय पर अतिथि वक्ता के रूप में आशीष त्रिपाठी, उदयन वाजपेयी अपने विचार रखेंगे।



संगोष्ठी के दूसरे दिन रविवार 22 सितंबर को पहला सत्र प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे होगा जिसमें साहित्यकार विजय कुमार, संपादक ललित सुरजन और धुव शुक्ल ‘तीसरा रास्ता’ के अंतर्गत अपना उदबोधन देंगे।

दूसरे सत्र के विचार-विमर्श में लेखक, विचारक कनक तिवारी, ओम थानवी और राजेंद्र मिश्र साहित्य, समय और सत्ता को लेकर बात करेंगे। कार्यक्रम का समापन दोपहर भोज के साथ होगा।
WP-GROUP

आयोजन के स्थानीय सहयोगी छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष सुभाष मिश्र ने बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने के लिए सभी साहित्यकार रायपुर पहुंच चुके हैं।

रजा फ़ाऊंडेशन के प्रंबघ न्यासी अशोक वाजपेयी की देखरेख में हो रहे इस आयोजन में सभी साहित्यकार, पत्रकारों, बुध्दिजीवियों को सोशल मीडिया और व्यक्तिगत आमंत्रण के ज़रिए से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी संबंधियों से शमिल होने का अनुरोध किया है।

यह भी देखें : 

भूपेश सरकार का आदेश हाईकोर्ट से निरस्त…अजा आयोग के अध्यक्ष भारती ने पद से हटाने के खिलाफ लगाई थी याचिका…कोर्ट ने दी ये दलिल…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471