चुनाव 2019छत्तीसगढ़

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बस्तर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…3 महिला समेत 34 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुकमा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले में 18 स्थाई वारंटी समेत 34 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
सुकमा जिले के एडिशनल एसपी बीएस मरावी ने जानकारी देते बताया कि सभी नक्सलियों ने एर्राबोर थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है।

डब्बाकोंटा एरिया आरपीसी अध्यक्ष माड़वी हिंगा भरमार के साथ समर्पण करने पहुंचा था। सभी नक्सली मनिकोंटा, गगनपल्ली, कोंगडम, मेटटागुा, मरईगुड़ा के रहने वाले हैं तथा इन इलाकों में इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।




WP-GROUP

लगातार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया, जिनका सुकमा पुलिस ने स्वागत किया है। समर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में 11 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत मतदान होना है। इससे पूर्व इन नक्सलियों के समर्पण को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

यह भी देखें : 

दुर्ग सीट से 4 प्रतशियों ने वापस लिया नामांकन…21 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471