देश -विदेशस्लाइडर

Indian Railway ने 6 और स्पेशल ट्रेनें इन रूट्स पर चलाने किया फैसला… देखें पूरी लिस्ट और टाइमटेबल…

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार को 6 और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित (Fully reserved) हैं. रेलवे ने लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से ही किसी भी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है. सभी ट्रेनें स्पेशल ही चलाईं जा रही हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें की संख्या बढ़ाती रहती है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 6 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इंदौर-चण्डीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर, इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल्स-हजरत निजामुद्दीन तथा मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी. आइए एक नजर डालते हैं इन ट्रेनों के टाइम-टेबल पर.



इन रूट्स पर चलेंगी ये 6 ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार के हवाले से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इन्दौर- दिल्ली सराय रौहिल्ला, इन्दौर-चण्डीगढ़, इन्दौर-ऊधमपुर, इन्दौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल-हज़रत निजामुद्दीन तथा मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी.

01. 09337/09338 इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी
09337 इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार को इन्दौर से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09338 दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 03.00 प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.30 बजे इन्दौर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडनगर (09337 का एफ तरफा ठहराव) चन्द्रावतीगंज जं0, रतलाम जं0, मन्दसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर जं0 तथा रेवाड़ी जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

02. 09307/09308-इन्दौर-चण्डीगढ़-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
09307-इन्दौर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक गुरूवार को इन्दौर से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.05 बजे चण्डीगढ़ पहुँचेगी । वापसी दिशा 09308 चण्डीगढ़-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को चण्डीगढ़ से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.10 बजे इन्दौर पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, उज्जैन जं0, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जं0, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा जं0, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी तथा अम्बाला छावनी जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

03. 09241/09242 इन्दौर-ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
09241 इन्दौर-ऊधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को इन्दौर से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.50 बजे ऊधमपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा 09242 ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को ऊधमपुर से पूर्वाह्न 11.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे इन्दौर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, उज्जैन जं0, नागदा जं0, भवानी मण्ड़ी, कोटा जं0, सवाई माधोपुर, मथुरा जं0, दिल्ली सफदरजंग,शकूरबस्ती, रोहतक जं0, जींद जं0, जाखल जं0, धूरी जं0, लुधियाना जं0, जालन्धर कैन्ट, पठानकोट कैन्ट एवसं जम्मू तवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।



04. 09325/09326 इन्दौर-अमृतसर-इन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी
09325 इन्दौर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को इन्दौर से सांय 07.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09.00 बजे अमृतसर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 09326 अमृतसर-इंन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार और रविवार को अमृतसर से मध्यरात्रि 01.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 00.55 बजे अमृतसर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर जं0, धौलपुर, आगरा छावनी, राजा की मंडी(09326 का एक तरफा ठहराव), मथुरा जं0, पलवल, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी जं0,सरहिंद, लुधियाना जं0, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

05. 02909/02910 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 3 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
02909 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से सांय 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी । वापसी दिशा 02910 हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से सांय 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा तथा मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

06. 09009/09010 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
09009 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली दूरंतो सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को मुम्बई सेन्ट्रल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी दिशा 09010 नई दिल्ली- मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.35 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी वडोदरा, रतलाम तथा कोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471