क्राइमदेश -विदेशवायरल

प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने शव किचन में दफनाया, 10 साल से लिव-इन में रह रहे थे दोनों… ऐसे हुआ खुलासा…

रीवा जिले (Rewa News) के जवा थाना क्षेत्र के एक गांव में हत्या (Murder) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर उसका शव किचन में दफना (Buried in Kitchen) दिया. जानकारी के अनुसार दोनों लिव इन ( live in relationship) में रह रहे थे. शव दफनाने के बाद प्रेमी ने गड्ढें के ऊपर लिपाई-पुताई भी कर दी थी. रविवार को जब पड़ोस ही में रहने वाले देवर को महिला नहीं दिखी तो उसे शक हुआ. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को किचन में ताजा लिपाई-पुताई दिखी. पुलिस ने गड्ढा खोदा तो उसे किचन में महिला का शव मिला. जानकारी के अनुसार दोनों करीब 10 साल से साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

10 साल से लिव इन में रह रहे थे दोनों
एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि शांति मल्लाह और रामराज मांझी दोनों 10 साल से लिव इन में ग्राम गाढ़ा 138 टोला में रह रहे थे. शनिवार को रामराज ने धारदार हथियार से शांति की हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव किचन में दफना दिया. रविवार को शांति जब कई समय तक दिखाई नहीं दी. तो पड़ोस में रहने वाले देवर को शक हुआ.

वारदात से पहले हुई थी लड़ाई
उसने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि शांति और रामराज के बीच रात को लड़ाई हुई थी. इसके बाद से शांति दिखाई नहीं दे रही है. ये सब सुनकर देवर ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद रामराज वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घर की तलाशी ली. तो किचन में नई पुताई देखकर उन्हें शक हुआ. इस पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर गड्ढा खुदवाया.

10 साल पहले हुई थी पति की मौत
गड्ढे से महिला का शव मिला. जानकारी के अनुसार शांति पहले शादीशुदा थी और 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी. पति के मौत के बाद उसे 10 साल छोटे रामराज के प्यार हो गया. इसके बाद दोनों गांव में एक साथ रहने लगे. दोनों की कोई संतान नहीं थी, इसी वजह से अक्सर दोनों में विवाद हुआ करता था.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471