पांच दिवसीय कृषि मेला आज से

रायपुर। कृषि महाविद्यालय के सामने जोरा में चलने वाले 24 जनवरी से 28 जनवरी तक 5 दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेला का भव्यता के साथ राज्य के किसान जनता के मार्गदर्शन के लिए तैयार की गई है। मेले की पहचान अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए पूरा कृषि विभाग जुटा हुआ है। कृषि औजार ,कृषि उपकरण को पूर्ण साज सज्जा के साथ प्रदर्शित किया गया है। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस मेले से किसानों को पूरा लाभ मिलेगा। कृषि की नवीनतम जानकारी मिलेगी जिसके लिए कृषि पाठशाला भी लगाई गई हैं। वे स्वयं 3 बजे से 5 बजे तक मेला स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आयोजित होने वाले मेले की पहचान देश के प्रमुख 5 मेले में होने लगा है। कृषि औजार ,कृषि उपकरण को पूर्ण सज्जा के साथ प्रदर्शित किया गया है। किसानों को जानकारी के लिए अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक उपस्थित हैं। प्रतिदिन 25000 किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी मेला स्थल में की गई है। मेला मीडिया प्रभारी दीपक पांडे ने कहा दूर-दराज से आने वाले किसानों का पूरा ख्याल रखा जाए किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए मोर्चा के सभी पदाधकारियों को कृषि मंत्री कई अहम जवाबदारी देकर रखी हैं।