Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

हाथों में मशाल… कार्यकर्ताओं का सैलाब, जम्मू-कश्मीर पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में एंट्री कर गई है. कठुआ के लखनपुर से राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में दस्तक दी है. जिस यात्रा को उन्होंने कन्याकुमारी से शुरू किया था, अब वो अपने अंतिम पड़ाव की ओर चल दी है.

राहुल गांधी ने मशाल के साथ जम्मू-कश्मीर में दस्तक दी है. कांग्रेस की तरफ से कई तस्वीरें साझा की गई हैं. तस्वीरों में राहुल गांधी के हाथ में मशाल है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला भी मशाल के साथ नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी यहां भी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. लेकिन उनकी इस यात्रा पर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है. बीजेपी ने कांग्रेस पर भारत को तोड़ने का आरोप लगा दिया है.

राहुल के जम्मू-कश्मीर में आते ही बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने तो 370 खत्म किया, जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा. लेकिन कांग्रेस की राजनीति बंटवारे से आती है. जहां-जहां से भारत जोड़ो यात्रा निकली है, वहां कांग्रेस तोड़ो शुरू हो गया है.

अब बीजेपी जरूर इस यात्रा पर वार कर रही है, लेकिन फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी का दिल खोलकर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कई सदियों पहले शंक्राचार्य दक्षिण भारत से आए थे. आज राहुल गांधी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर आए हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि इस समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है. हमे इस नफरत को खत्म करने की जरूरत है और देश की बेहतरी के लिए काम करना है.

Back to top button
close