ट्रेंडिंगव्यापार

Airtel का नया प्लान…इतने रुपये में अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस…

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल  ने 179 रुपये का प्रीपेड पैक पेश किया है। इस पैक के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी शामिल है।

कंपनी ने बयान में कहा, 179 रुपये के इस नए प्रीपेड पैक के जरिये किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, 2जीबी डेटा, 300 एसएमएस और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

28 दिन की होगी वैलिडिटी
इस पैक की वैधता अवधि 28 दिन की होगी। इसे विशेषरूप से प्रवेश स्तर के स्मार्टफोन ग्राहकों तथा अर्द्धशहरी और ग्रामीण बाजारों के फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।
WP-GROUP

18 से 54 वर्ष की आयु के लोगों को मिलेगा बीमा कवर
कंपनी ने कहा है कि यह बीमा कवर 18 से 54 वर्ष की आयु के लोगों को उपलब्ध होगा। इसके लिए किसी तरह के कागजी दस्तावेजों या चिकित्सा परीक्षण की जरूरत नहीं होगी। बीमा पॉलिसी या प्रमाणपत्र तुरंत डिजिटल रूप में भेज दिया जाएगा। आग्रह पर इसकी प्रति भी उपलब्ध कराई जाएगी।

वक्तव्य में कहा गया है, इस प्रीपेड बंडल को खरीदने वाले ग्राहक जब भी इस पैक के जरिये रिचार्ज करायेंगे उन्हें अपने आपको सुरक्षित रखने और अपने परिवार को वित्तीय रूप से सहारा देने का सरल और बेहद सुविधाजनक जरिया उपलब्ध होगा।

यह भी देखें : 

सावधान: मान्य नहीं है ऐसा आधार कार्ड…UIDAI ने दी चेतावनी…

Back to top button
close