Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

कांग्रेस : वायरल सूची ने खूब मचाया तहलका, आखिर जिम्मेदारों को करना पड़ा खंडन

रायपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण और द्वितीय चरण के लिए सत्तासीन भाजपा ने जहां अधिकांश सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है तो वहीं कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है।

इधर मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की एक फर्जी सूची तेजी से वायरल हो गई, जिन दावेदारों के नाम लिस्ट में थे, वो खुशी से झूम उठे, लेकिन जल्द ही उनकी खुशी मायूसी में बदल गई। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस ने इस बार एढ़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

इसी क्रम में प्रत्याशी चयन को लेकर भी कांग्रेस के रणनीतिकार फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। प्रत्याशी चयन के मामले में हालांकि कांग्रेस ने भाजपा से बाजी जीत ली है। भाजपा के प्रत्याशियों के लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम काफी सोच-समझ कर फाइनल कर रही है। 

रायपुर उत्तर विधानसभा और रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट को लेकर अभी तक उलझन बनी हुई है। वहीं अन्य सीटों पर भी संशय की स्थिति बरकरार है। अचानक राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों की एक फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इस फर्जी सूची में जिन दावेदारों के नाम शामिल थे, वो खुशी से उछल पड़े। कई दावेदारों ने समर्थकों के साथ मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर जीत की प्रार्थना की तो कुछ दावेदारों ने पटाखे फोडक़र और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। लेकिन इन दावेदारों की खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

शाम करीब 7 बजे वायरल हुई इस फर्जी सूची की सच्चाई रात 11 बजे तक खुल गई। कांग्रेस के जिम्मेदारों ने स्पष्ट कर दिया कि यह अधिकृत सूची है ही नहीं। इसके बाद खुशी से झूम रहे दावेदार मायूस हो गए। इधर पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी होगी।

यह भी देखें : भाजपा में टिकट वितरण पर घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा, अब अमर अग्रवाल के विरोध में तेज हुआ स्वर 

Back to top button
close