छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़ : वाहन की टक्कर से भालू की मौत…जांच में जुटा वन विभाग का अमला…

गरियाबंद। जिले के नवागढ़ वनमंडल में अज्ञात वाहन ने सुबह एक भालू को कुचल दिया। जिससे भालू की तुरंत मौत हो गई। वनविभाग के आला अधिकारी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत ही घटनास्थल पर जाकर भालू के शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम नवागढ़ में कराया जा रहा है।



साथ ही वनविभाग की टीम आसपास के इलाकों में वाहन की तलाश की जा रही है। साथ ही ट्रेप कैमरों की जांच की जा रही है। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ एच एल रात्रे ने मामले की रिपोर्ट मांगी।


WP-GROUP

देखें वीडियो…

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : एटीएम पर चोरों का धावा…कटर लेकर घुसे…सीसीटीवी पर काली पट्टी भी चिपकाई…फिर भी…

Back to top button
close