लंच तक वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी, कुलदीप की फिरकी में उलझे

हैदराबाद। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की आधी टीम लंच तक पवेलियन लौट गई है। विंडीज ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई है। रोस्टन चेस और शेन डॉरिच क्रीज पर हैं।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। उन्होंने कैरीबियाई ओपनर काइरन पॉवेल 22 को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद क्रैग ब्रेथवेट 14 ने होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी करके विंडीज का स्कोर 50 के पार लगाया। तभी चाइनामैन कुलदीप यादव ने ब्रेथवेट को एलबीडब्ल्यू आउट करके मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। अगले बल्लेबाज के तौर पर शिमरोन हेटमायर मैदान पर आए।
तीसरे विकेट के लिए दोनों के होप के साथ उनकी अच्छी साझेदारी पनप रही थी। तभी लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने उन्हें पगबाधा आउट कर करारा झटका दिया। लंच के बाद कुलदीप यादव की फिरकी का जादू चला।
उन्होंने सबसे पहले शिमरोन हेटमायर 10 को एलबीडब्ल्यू आउट किया और फिर सुनील एंब्रिस 18 को शॉर्ट कवर्स में जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे व अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं जबकि टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है।
विंडीज ने कीमो पॉल और शेमन लेविस को बाहर करके कप्तान जेसन होल्डर व स्पिनर जोमेल वॉरिकन को शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया है। शार्दुल ठाकुर का यह डेब्यू टेस्ट है।
वह टीम इंडिया के 294वें टेस्ट क्रिकेटर बने। याद हो कि टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 272 रन के विशाल अंतर से जीता था। इसी के साथ भारतीय टीम मौजूदा दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है।
टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान) पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रेथवेट, काइरन पॉवेल, शाई होप, सुनील एंब्रिस, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, शेन डॉरिच, जेसन होल्डर (कप्तानद्ध) जोमेल वॉरिकन, देवेंद्र बिशु और शेनन गेब्रियल।
यह भी देखे : इंटरनेट यूजर्स जरूर पढ़ें ये खबर… अगले 48 घंटे में इंटरनेट सेवा हो सकती है ठप्प क्योंकि…