देश -विदेशस्लाइडर

भारी बारिश का दौर जारी, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल…

दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. झारखंड समेत कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां पर पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बरसात ने इस साल चल रही बारिश की कमी को भी अब पूरा कर दिया है. मौसम विभाग ने आज, 14 सितंबर 2022 को भी बंगाल, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, यूपी के कुछ जिलों में भी बरसात होने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आज राजधानी में हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में भी तेज बारिश हो सकती है. भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज बरसात होगी.

उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट है. देहरादून की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. यहां तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं, जम्मू में आज बारिश नहीं होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है.

राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं और मध्यम बारिश भी हो सकती है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी तेज बारिश होगी. पटना का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.

Back to top button
close