क्राइमछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : दो सीरियल किलर गिरफ्तार… 30 से अधिक ट्रक चालकों को उतार चुके हैं मौत के घाट…पहले दोस्ती…फिर नशीला पदार्थ खिलाकर देते थे वारदात को अंजाम…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ट्रक चालकों की हत्या कर ट्रक चोरी करने वाले दो सीरियल किलर को बेमेतरा पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने मध्यप्रदेश से दो सीरियल किलर आदेश खाम्भारा और जयकरण प्रजापति को गिरफ्तार कर बेमेतरा लाई है।



पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन दोनों सीरियल किलर ने छत्तीसगढ़ में 3 समेत अन्य राज्यों में 30 से अधिक ट्रक चालकों की हत्या कर चुके हैं। ये पहले ट्रक चालकों से दोस्ती करते थे, फिर उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया करते थे। उसके बाद उनकी हत्या कर ट्रक को अपने साथ ले जाते थे।

आरोपियों ने प्रदेश के बेमेतरा में अप्रैल 2018 में एक ट्रक चालक की हत्या कर फेंका था। खलासी की हत्या कर बिलासपुर के रतनपुर में फेंक दिया था। साथ ही राजनांदगांव में भी एक चालक की हत्या कर दी थी।
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि आरोपियों का पूरा एक सरगना है जो ट्रक चालकों को निशाना बनाते है और यह अब तक 30 से ज्यादा ट्रक चालको की हत्या करना कबूल कर चुके हैं। बेमेतरा पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान और कई खुलासे होने की संभावना है।

यह भी देखें : 

चेक कर लें…कहीं आपका नमक और वाशिंग पाउडर नकली तो नहीं है…

Back to top button
close