देश -विदेशवायरल

चेक कर लें…कहीं आपका नमक और वाशिंग पाउडर नकली तो नहीं है…

मिलावटी खाद्य सामग्रियों के चौंकाने वाले मामले लगातार सामने आते रहते हैं। राजधानी दिल्ली से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां नकली नमक और डुप्लीकेट वॉशिंग वावडर बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक कारखाने से भारी मात्रा में नकली टाटा नमक, सर्फ एक्सेल और टाइड वॉशिंग पावडर के फर्जी रैपर बरामद किए हैं।




दअरसल, संजीव बहल जो कि एक बड़े कंपनी के प्रतिनिधि हैं उन्होंने शिकायत दी थी कि दिल्ली के जिंदपुर गांव में उनके कंपनी के नकली प्रोडक्ट बनाकर बेचे जा रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने मुकेश गर्ग नाम के एक शक्स को ग्रिफ्तार किया है। मुकेश की उम्र 42 साल है. उसने जिंदपुर में एक प्लॉट रेंट पर लेकर नकली सर्फ और नमक बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोली थी।WP-GROUP

इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में सर्फ एक्सेल, टाइड वॉशिंग पावडर, टाटा नमक के डुप्लिकेट पैकेट्स तैयार किए जाते थे। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से दिल्ली पुलिस ने पुलिस ने 90 बैग सर्फ एक्सेल और टाइड वाशिंग पाउडर, 74 बैग टाटा नामक ओर 31 प्लास्टिक बैग के रैपर और दो पैकेजिंग मशीन बरामद की है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार

Back to top button
close