Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : सवारी बस के पुल के नीचे गिरने से मची अफरा-तफरी…तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल…

रामपुर। बलरामपुर जिले के जराहडीह ओमकार नगर के पास आज सुबह एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई जिससे उसमें सवार लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक-दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे यात्री बस चांदो से बलरामपुर की तरफ जा रही बस जैसे ही जराहडीह ओमकार नगर के पास पुल पर पहुंची तभी चालक का बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे जा गिरी।
इस हादसे में बस में सवार करीब तीन दर्जन लोगों को चोटें आई है। इनमें एक-दो लोगों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उपचार हेतु अंबिकापुर रेफर किया गया है।
यह भी देखें :