VIDEO छत्तीसगढ़ : कर्मचारी के आत्महत्या मामले में अमित जोगी ने कहा-जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना-देना नहीं था…राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर हुई FIR…

रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बिलासपुर जिले के मरवाही सदन में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
मृतक के परिजनों ने अजीत जोगी और उसके बेटे अमित जोगी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मृतक कर्मचारी मनवा उर्फ संतोष पर चोरी का आरोप लगाकर उसे डराया-धमकाया जा रहा था। मृतक ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को भी दी थी।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोगी पिता-पुत्र के द्वारा दी जा रही प्रताडऩा से तंग आकर मनवा ने खुदकुशी की है। परिजनों का बयान लेने के बाद पुलिस ने इस मामले में जोगी पिता-पुत्र के खिलाफ मनवा को आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
मामले में पुलिस ने धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में अमित जोगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पीडि़त परिवार के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है। जोगी परिवार का इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कोई लेना-देना नहीं था।
राजनीतिक प्रतिशोध से सत्ताधारी दल के इशारे पर कल देर रात एफआईआर दर्ज की गई, इसलिए हम न्यायिक मजिस्ट्रेट अथवा सीबीआई से जांच की मांग करते हैं। हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं।
देखें वीडियो…
यह भी देखें :