छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : जानिए छत्तीसगढ़ के इस स्कूल के बारे में जहां पहली से पांचवीं तक हैं सिर्फ 6 बच्चे… और शिक्षक… तो पढि़ए पूरी खबर….

दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्यान ब्लॉक की लखारास ग्राम पंचायत के पंडेमपारा स्थित प्राथमिक स्कूल जहां पांच कक्षाओंं के इस स्कूल में सिर्फ छह बच्चों का ही दाखिला हुआ है।

तुर्रा ये कि छह के छह एक ही कक्षा वो भी पहली में दाखिल हैं, अन्य चार कक्षाओं में न तो कोई बच्चा पढ़ रहा है और न ही पढ़ाने के लिए शिक्षकों की जरूरत ही है। इन छह बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में दो शिक्षक नियुक्त हैं। इन शिक्षकों के नाम पंकज नेताम और जितेंद्र कुमार निषाद हैं।



स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले पर संज्ञान लेत हुए स्कूल को या तो मर्ज कर देना चाहिए या फिर यहां बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

वर्ष 2009 में पारित शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात 30:1 होना चाहिए एवं उच्च प्राथिमक स्तर पर यह 35:1 अपेक्षित है।
WP-GROUP

अमूमन इस अनुपात के आधार पर प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या निर्धारित होती है, लेकिन इस स्कूल में किसी भी मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है और इसकी सुध लेने वाला भी कोई नजर नहीं आता है।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार की विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने की निंदा…कहा- माफी मांगे…

Back to top button
close