छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़ : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार की विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने की निंदा…कहा- माफी मांगे…

भिलाई। सीएए के समर्थन में महासभा करने छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मीडियाकर्मियों से ही उलझ गए। बताया जा रहा है कि भिलाई में सभा के दौरान पत्रकारों की किसी बात पर बाबुल सुप्रियो भडक़ गए और मीडियाकर्मियों को सभा से चले जाने को कहा।

भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मीडिया कर्मियों से दुव्र्यवहार की विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने कड़ी निंदा की है।



उन्होंने कहा कि भिलाई आकर बाबुल सुप्रियो भिलाई की जनता से, पत्रकारों से दुव्र्यव्हार करते हैं और उनकी इस धमकी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता, सांसद, विधायक तालियां बजाते हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों से दुव्र्यव्हार के मामले में भिलाई के पत्रकार साथियों से बाबुल सप्रियो का माफी मांगनी चाहिए।

बाबुल ने मीडियाकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि गुंडागर्दी मत करो मैं आपको सस्पेंड करा दूँगा। आपको जाना है आप चले जाइये, बाद में आपसे बात करूंगा। आप मुझे कमजोर मत समझिए। जिस मीडिया से आये हैं उससे मेरा कोई नुकसान नही होगा।
WP-GROUP

आप प्लीज जा सकते है ओर इसके बाद मुझे क्या करना है, वो मैं देख लूंगा। बता दें कि भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो पार्टी द्वारा सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत भिलाई पहुंचे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : रायपुर जिले में मितवा संकल्प समिति ने कराया भिक्षुकों के सर्वे का कार्य.. काउंसलिंग के साथ पुनर्वास केंद्र तक मिली सहायता…

Back to top button
close