छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : कोरोना के बाद तेजी से पांव पसार रहा ब्लैक फंगस… छत्तीसगढ़ में एक और युवक की मौत…

भिलाई : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद तेजी से पांव पसार रहे ब्लैक फ ंगस ने एक और युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पाटन में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ब्लैक फंगस हो गया था जिसका कि उपचार चल रहा था किंतु शुक्रवार को युवक ने उपचार दौरान दम तोड़ दिया।

युवक का इलाज एक भिलाई के एक निजी अस्पताल में चला रहा था तथा संक्रमण ज्यादा बढऩे के चलते युवक को राजधानी रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी। युवक की मौत की पुष्टि दुर्ग सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने की है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व आज ही बिलासपुर में 52 वर्षीय अधेड़ की ब्लैक फ ंगस से मृत्यु हो चुकी है जिसका उपचार सिम्स अस्पताल में चल रहा था। फिलहाल सिम्स में ब्लैक फंगस से पीडि़त 13 गंभीर मरीजों का उपचार चल रहा है वहीं चार पीडि़तों को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जा चुका है।

Back to top button