क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : शादी के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की हत्या… 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने सुलझाया खेत में मिली लाश की गुत्थी…

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के पेंड्रीतराई इलाके में एक खेत में मिली हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। हत्यारा मृतका का प्रेमी निकला, जो शादी से बचने के लिए गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।



मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रीतराई इलाके 48 घंटे पहले एक युवती की लाश खेत में मिली थी। शव की शिनाख्ती के बाद पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो घटना की पूरी सच्चाई सामने आ गई।
WP-GROUP

आरोपी ने बताया कि मृतका शादी के लिए दबाव बना रही थी जब वो उससे शादी करना नहीं चाहता था। आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन भी युवती उस पर शादी करने के लिए जोर डाल रही थी जिससे वो आवेश में आकर पहले उसका उसी के दुुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर लाश को घटनास्थल पर फेककर फरार हो गया। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

अरबपति ने निकाली गर्लफ्रेंड के लिए वैकेंसी…17 जनवरी तक है आवेदन का मौका…पर लड़कियों को होनी चाहिए इस काम में रुचि…

Back to top button
close