छत्तीसगढ़स्लाइडर

NRC और नागरिकता कानून के विरोध में नक्सलियों ने फेके पर्चे…सरकार पर लगाए ये आरोप…

जगदलपुर। नक्सली एनआरसी और नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। नक्सलियों ने इसके विरोध में पर्चे फेंके हैं। नक्सलियों ने पर्चे में कहा है कि इस कानून से रीति-रिवाज पर असर पड़ेगा और इससे स्थानीय लोगों को विस्थापन का दंश झेलना पड़ सकता है।



नक्सलियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि इससे कई वर्ग को परेशानी हो सकती है। आदिवासियों को जल जंगल जमीन छोडऩा पड़ सकता है और इस पर लुटेरों का राज हो जाएगा।

नक्सलियों ने सभी वर्गों से इस कानून का विरोध करने कहा है। पर्चे में कहा गया है कि नया कानून लाकर केंद्र की भाजपा सरकार 20 से 30 लाख आदिवासियों को जंगल जमीन से बेदखल करना चाहती है।
WP-GROUP

नक्सलियों ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि मोदी सरकार गरीब जनता का दमन कर रही है और निर्दोषों को मारपीट कर जेल भेज रही है। नक्सलियों ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव रमन्ना को गरीबों के हक के लिए लडऩे वाले निरूपित करते हुए कहा है कि अब गुरिल्ला युद्ध को मोबाइल युद्ध में बदला जाएगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: युवा महोत्सव में पहले दिन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति…युवा जोश और हुनर की झंकार लोकनृत्यों के विविध रंगों के साथ करमा और राउत नाच ने बिखेरे रंग…अलग-अलग विद्याओं में युवाओं ने जीत दर्ज की…देखें विजेता युवाओं की पूरी सूची…

Back to top button
close