
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। वहीं रविशंकर यूनिवर्सिटी में छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब विषयों को लेकर कल अभाविप रायपुर महानगर द्वारा मुख्यमंत्री को शांतिपूर्ण ज्ञापन देने जा रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक गिरफ़्तार कर लिया गया।
कार्यकर्ताओं ने इस पर कहा कि भूपेश बघेल की पुलिस अब तानाशाही पर उतर आयी है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद रायपुर के कार्यकर्ताओं बलूर्वक गिरफ़्तार किया गया।
इस दौरान विकास मित्तल, विभोर ठाकुर, यश गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी, अमन यादव, ऋषभ दत्त दुबे, मयंक तिवारी, मुकुल वर्मा, शुभम नशिने,विशाल आदित्य, सतीश, शरद, तिलक नाथ, विपिन,सौरभ गिरफ़्तार किए गए।
यह भी देखें :