
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपिका पादुकोण की आज रिलीज हुई फिल्म छपाक को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। इसके साथ ही देश के कांग्रेस शासित राज्यों में भी इसे टैक्स फ्री किया गया है। वहीं इस फिल्म को लेकर सियासत भी तेज हो गई है।
छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने इस मामले में कहा कि दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन में है वहीं जेएनयू में एबीवीपी के छात्रों के साथ भी मारपीट हुई है, उनके प्रति सहानुभूति क्यों नहीं है।
श्री श्रीवास्तव का कहना है कि अगर दीपिका जेएनयू नहीं जाती तो भी क्या सरकार फिल्म को टैक्स फ्री करती? देश को तोडऩे वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ दीपिका और उनकी फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करना इस बात का संदेश है कि राज्य की सरकार उनके समर्थन में है।
श्री श्रीवास्तव का कहना है कि कश्मीरी पंडितों की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म शिकारा को भी क्या राज्य सरकार टैक्स फ्री करेगी? क्योंकि इस फिल्म में भी भारत देश के रहने वाले लोगों के दर्द को बयां किया गया है, जिन पर आतंक के नाम पर जुल्म हुआ।
यह भी देखें :