अन्यट्रेंडिंगवायरल

साल के पहले ग्रहण पर कर लें ये काम… खुल जाएगा अमीरी का रास्ता…

10 जनवरी को साल का पहला ग्रहण लगने जा रहा है. ग्रहण के दिन कुछ खास उपाय करके आप सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. यह चंद्र ग्रहण रात 10:37 से शुरू होकर 11 जनवरी की रात 2:45 तक रहेगा.

साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 सूर्य और 4 चंद्र ग्रहण होंगे. ये साल का पहला ग्रहण है. पंडित कमल नंदलाल से जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण पर आपको क्या करके अपना सौभाग्य बढ़ा सकते हैं.

ग्रहण शिवलिंग को छोड़कर सभी मूर्त-अमूर्त चीजों पर लगता है. एकमात्र शिवलिंग ही है जिसकी ग्रहण के दौरान उपासना की जा सकती है. शिवलिंग सभी दोषों का नाश करता है.

चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा घर में रखे पारद शिवलिंग का जलाभिषेक करें. पारद शिवलिंग की विशेष पूजा ग्रहण के प्रभाव को कम करती है.

चंद्र ग्रहण के दौरान किसी आसन पर बैठ कर शिवलिंग को अपने सामने रखें और धूप बत्ती जलाकर उसकी पूजा करें.

पूजा के दौरान पारद शिंवलिंग पर चंदन समर्पित कर उसे अपने मस्तिष्क पर तिलक की तरह लगाएं.

पारद शिवलिंग पर एक विशेष मंत्र का जाप करें. ॐ ह्रीं नम: शिवाय का जाप करें, निश्चित रूप से आपका सौभाग्य जागृत होगा. 





WP-GROUP

यह चंद्र ग्रहण बुध की राशि में और बृहस्पति के नक्षत्र में पड़ रहा है इसलिए इस दिन सफेद रंग के कपड़े जरूर पहनें.

र्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान पारद की गोली अपने गले में या सफेद धागे में अपनी कमर पर बांधे. इससे उनके गर्भ की रक्षा होती है.

सके अलावा गर्भवती महिलाओं को चंदन का लेप अपनी नाभि पर लगाना चाहिए. तुलसी का पत्ता घिस कर उसका लेप भी लगाया जा सकता है.

चंद्र ग्रहण के दिन प्याज और लहसुन का प्रयोग बिल्कुल न करें. जो भी खाएं उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डाल दें

यह भी देखें : 

Back to top button
close