मनोरंजनवायरल

करीना कपूर खान ने कराया ऐसा फोटो शूट…उड़ रहा खूब मजाक…गायब हैं घुटने…परछाई खोल रही पोल…देखें PHOTO…

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्म गुड न्यूज़ से ज्यादा हाल ही में एक फोटो को लेकर ट्रेंड में हैं। दरअसल, एक मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना कपूर खान का लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया।



इस फोटोशूट में करीना कपूर के लेग्स को काफी फोटोशॉप किया गया, जिसे देख उनके फैन्स भडक़ गए। बेबो की इस तस्वीर को देख कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. तस्वीर को देख किसी ने लिखा, घुटने कहां गए? तो कोई लिख रहा है, टांगों के पीछे परछाई देखो।
WP-GROUP

दरअसल, एक करीना कपूर खान ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट में करीना कपूर एक बेड पर खड़ी होकर पोज़ दे रही हैं। इस फोटो में आप देखेंगे कि करीना कपूर के टांगों को ज्यादा फोटोशॉप्ड कर दिया गया है. ये फर्क टांगों के पीछे दीवार पर दिख रही परछाई से देखकर पहचाना जा सकता है।



यह भी देखें : 

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ में भी ट्रैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’…

Back to top button
close