छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पंचायत चुनावों को लेकर घमासान… महिला जनपद सदस्य प्रत्याशी समेत 3 लोगों का अपहरण… मचा हडक़ंप…

पत्थलगांव। नगरीय निकय चुनाव संपन्न होने के बाद छत्तीसगढ़ में त्रिस्तररीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। उम्मीदवार लगातार अपने चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

इसी बीच पत्थलगांव इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। खबर है कि एक महिला जनपद प्रत्याशी सहित तीन लोगों का अपहरण हो गया है। मामले को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।



मिली जानकारी के अनुसार रजनी सिदार पत्थलगांव इलाके से जनपद सदस्य प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। लेकिन बुधवार रात अज्ञात लोगों ने रजनी सिदार सहित तीन लोगों का अपहरण कर लिया।
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बुलडेगा गांव में इस घटना को अंजाम दिया है। मामले में फिलहाल शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी परिजनों ने किसी पर शंका या आरोप नहीं लगाया है। वहीं, पुलिस शिकायत दर्ज कर रजनी सिदार की तलाश में जुट गई है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित पांच राज्यों के सीएम की इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक 28 को रायपुर में… केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल…

Back to top button
close