
रायपुर। राजधानी रायपुर में इस माह के अंत में नक्सल प्रभावित पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित होंगे।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार बस्तर में बड़ी बैठक ले चुके हैं और उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी हैं। बस्तर में होने वाली नक्सल घटनाओं में काफी कमी आई है।
माओवाद के खात्मे के लिए चल रहे ऑपरेशन में अब तक सुरक्षा कर्मियों को काफी सफलता मिली है। नक्सल मामले को लेकर पिछले 4 माह में यह तीसरी बड़ी बैठक होने वाली है।
जानकारों की माने तो छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आई है। जवानों की शहादत में 60 प्रतिशत कमी आई है और आम नागरिकों के हताहत होने अथवा मृत्यु होने की घटना में भी भारी कमी आई है।
यह छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छा संकेत है। इधर राज्य सरकार ने भी अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। सरकार का विश्वास विकास और सुरक्षा रणनीति पर है और नक्सल मामलों को लेकर ही 28 जनवरी को एक उच्च स्तरीय बैठक बैठक रयापुर में होने वाली है। जिसमें 5 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित देश के गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।
यह भी देखें :