क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई ने खुद को मारी गोली…यूनियन क्लब की पार्किग में मिला शव…

रायपुर। धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के भाई हरविंदर सिंह होरा उर्फ पप्पू ने यूनियन क्लब की पार्किग में खुद को गोली कर खुदखुशी कर ली हैं। बताया गया है कि हरविंदर ट्रांसपोर्ट के व्यवसाए से जुड़े थे।

हरविंदर ने अपने ही लायसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी हैं। कार में बैठ कर ही पप्पू होरा ने खुद की कनपटी में गोली मारी जिसके बाद वो लहुलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है।



गोली जिस बंदूक से मारी गयी है, वो उन्ही की लाइसेंसी बंदूक बतायी जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक घटना की असल वजह अब तक तक पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका है कि आपसी विवाद या फिर व्यापारिक वजहों से ये खुदकुशी की गई हो।


WP-GROUP

प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है उसी के आधार पर उल्लेख किया गया। पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारिया सामने आएगी।

यह भी देखें : 

प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी हेतु गठित विधायकों की राजनैतिक समिति की पहली बैठक…सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव-प्रत्येक जिला मुख्यालय में खोले नशा मुक्ति केंद्र…सामाजिक समितियों से हो चर्चा

Back to top button
close