मनोरंजन

फिर चलेगा हिमेश का गाना आशिक बनाया आपने

साल 2005 में आया हिमेश रेशमिया का गाना आशिक बनाया आपने तो आपको याद ही होगा? इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद स्टारर यह गाना काफी हिट हुआ था। हिमेश को भी इस गाने ने लोकप्रियता की नई ऊंचाई पर पहुंचाया था। अब एक बार फिर से तैयार हो जाइए इस गाने को गुनगुनागने और इसपर थिरकने के लिए। यह गाना एक नए फॉर्म में उर्वशी रौतेला और करण वाही स्टारर हेट स्टोरी 4 में डाला गया है। हिमेश रेशमिया के गाने को इस बार रीक्रिएट किया है तनिष्क बागची ने। गाने के बारे में बात करते हुए बागची ने कहा, इस गाने का ऑरिजनल वर्जन सबसे अच्छे रोमांटिक गानों में से एक है और मुझे खुशी है कि मुझे इस गाने को नए तरीके से बनाने का मौका मिला है। गाने में हिमेश सर की आवाज है लेकिन इसमें हमने एक फीमेल वॉइस को भी डाला है क्योंकि इसे उर्वशी रौतेला पर फिल्माया जाना था। इसके लिए नेहा कक्कर से बेहतर कौन हो सकता है।

Back to top button