छत्तीसगढ़स्लाइडर

नगर पालिका आरंग को बनाया जाएगा स्मार्ट परिषद…मंत्री शिव डहरिया ने की घोषणा…सर्वसुविधायुक्त होगा दो मंजिला पालिका भवन का निर्माण…नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल…कहा जनादेश सम्मान के साथ जनता का बनाए रखे विश्वास…

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज नगर पालिका परिषद आरंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, उपाध्यक्ष नरसिंह साहू सहित सभी पार्षदों को जनहित में बेहतर कार्य करने की अपील की।



डॉ. डहरिया ने कहा कि जनहित के लिए निर्वाचन के समय किए गए वादों को पूरा करना है इसी उद्देश्य से आरंग नगर के विकास में सबको सहभागी बनने की अपील की। डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए काम को प्रदेश की जनता ने सराहा है और उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के नगरीय निकायों में लगभग 85 प्रतिशत जनता ने बहुमत दिए हैं। हम सबको जनादेश का सम्मान करते हुए प्रदेश और नगर पालिका परिषद आरंग का पूर्ण विकास करना है।


WP-GROUP

उन्होंने जनमानस को कार्यक्रम के दौरान आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से आरंग नगर के विकास में कोई कमी होने नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरंग क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।



डॉ. डहरिया ने कहा कि आरंग के सभी वार्डों में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नल का काम भी शुरू हो गया है, उन्होंने निकाय क्षेत्र की जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान के लिए शीघ्र हेल्प-डेस्क शुरू करने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नगर पालिका परिषद आरंग को स्मार्ट परिषद बनाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

यह भी देखें : 

जिला सहकारी बैंक CEO के घर पहुंची ACB की टीम…करोड़ों की बेनामी संपति का हुआ खुलासा…सोने-चांदी से भरा मिला लाकर…

Back to top button
close