छत्तीसगढ़स्लाइडर

जिला सहकारी बैंक CEO के घर पहुंची ACB की टीम…करोड़ों की बेनामी संपति का हुआ खुलासा…सोने-चांदी से भरा मिला लाकर…

दुर्ग। एसीबी की कार्यवाही के दौरान जिला सहकारी बैंक सीईओं के घर मिली करोड़ों की बेनामी संपति। जानकारी के मुताबिक छापेमारी में अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैक के सीईओ एचसी निवसरकर के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी।



डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने सीईओ संतोष कुमार निवसरकर के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम ने ठिकानों के साथ-साथ बैंक व दफ्तर में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकद रकम, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज सहित महंगी गाडिय़ां मिली हैं। निवसरकर का खुद का एक लाकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मिला हैं जहां पर सोने-चांदी के जेवहरात भरे हुए थे।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

जिला पंचायत चुनाव के लिए…कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची…

Back to top button
close