मनोरंजन

बाहुबली के राइटर के साथ काम करेंगे शाहरुख?

बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिख चुके केवी विजयेंद्र प्रसाद अब बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान के साथ काम करने
के लिए उत्सुक हैं। बताया जा रहा है कि प्रसाद ने रिवेंज ड्रामा की कहानी के साथ शाहरुख से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रसाद ने शाहरुख को ध्यान में रखकर एक कहानी लिखी है। दोनों ने हाल ही में मुंबई में एक मीटिंग भी हुई। इसके लिए प्रसाद बाकायदा हैदराबाद से मुंबई पहुंचे और शाहरुख को कहानी सुनाई। प्रसाद की दूसरी फिल्मों की तरह ही यह भी बड़े कैनवास की फिल्म हो सकती है। सूत्रों की मानें तो फिल्म बदला लेने पर आधारित होगी जिसमें काफी ड्रामा और ऐक्शन होगा। हालांकि, आनंद एल राय की फिल्म जीरो में व्यस्त चल रहे शाहरुख ने अब तक प्रसाद की फिल्म के लिए हां नहीं कहा है। अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा वह जीरो को खत्म करने के बाद करेंगे।

Back to top button
close