BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : इलेक्ट्रनिक दुकान में लगी भीषण आग…मचा हडक़ंप…

रायपुर। इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगने के चलते लाखों रुपये के सामान खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा क्षेत्र में पुराना बसस्टैंड के पास इलेक्ट्रानिक दुकान में शार्ट सर्किट अशोक इलेक्ट्रानिक्स के दुकान व गोदाम में भीषण आग लग गई।
आग लगने की सूचना दुकानदार ने तत्काल फायर बिग्रेड को दिया। वहीं आग बढऩे के चलते आसपास के दुकानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया इसे देखते ही आसपास के लोग आग पर काबू पाने के लिए अपने अपने घरों से बाल्टियों में पानी लेकर बुझाने की कोशिश किया लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
फायर बिग्रेड का अमला पिछले दो घंटे से आग बुझाने में जुटी हुई है। बताया जात रहा है भीषण आग के चलते दुकान में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो गया है। दुकानदार का कहना है कि आग बुझने के बाद ही कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा सकता है।
यह भी देखें :