क्राइम

शिक्षाकर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों पर ठगी, बीईओ पर मामला दर्ज

मुंगेली। नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारो से लाखों रुपये ठगी करने वाले शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरसअल पीडि़त बेरोजगारो ने मुंगेली के लोरमी थाने में बीईओ के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने आरोपी बीईओ के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है।
बता दे कि धर्मेंद्र टंडन सहित अन्य ने मुंगेली के लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के वर्तमान बीईओ राधेश्याम दिवाकर जो कि कुछ समय पहले लोरमी विकासखंड में बीईओ के पद पर पदस्थ थे तब उन्होंने शिक्षा विभाग में ऊंची पहुच बताकर दर्जन भर बेरोजगारो से नौकरी का झांसा देकर लाखो रुपये ऐंठ लिए थे। काफी दिनों बाद जब इन पीडि़तों को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी किया गया है तो वे लोग अपने आप को ठगा महसूस करने लगे जिसके बाद पीडि़तों ने आरोपी बीईओ के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपो की जांच उपरांत धर्मेंद्र टंडन सहित अन्य पीडि़तों की रिपोर्ट पर आरोपी बीईओ के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। इस संबंध में एस डी ओ पी ने बताया कि लोरमी के तत्कालीन बीईओ राधेश्याम दिवाकर के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम 13 लोगो से लाखों रुपये की ठगी करने की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है वही मामले को विवेचना में लेकर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button