क्राइमवायरल

स्थानीय लोगों को अंदाजा ही नहीं था कि किराने के दुकान में ही चल रहा था SEX रैकेट…जब पुलिस ने मारा छापा… तो 4 युवक-युवतियां रंगे हाथों पकड़ाई….

उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने किराने की दुकान में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने चार युवक और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दुकान की संचालिका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के बोझी बाजार की है। स्थानीय लोगों को अंगाजा ही नहीं था कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा है हालांकि गतिविधियां संदिग्ध लगती थी।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बोझी बाजार स्थित यूनियन बैंक के समीप एक किराने की दुकान है। दुकान के भीतर आवास में काफी दिनों से लोगों की चहलकदमी बनी हुई थी। लोगों को यहां की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं।
WP-GROUP

शुक्रवार को लोगों ने यहां के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दलबल सहित और महिला सिपाही के साथ पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की। दुकान के भीतर आवास से चार जोड़ों को धर दबोचा। मौके से दुकान की संचालिका को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर: CM भूपेश बघेल ने कहा…जनता का विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी…पुलिस 20-20 की तर्ज पर त्वरित और प्रभावी ढंग से करे कार्य…

Back to top button
close