
जगदलपुर। मारडुम के बदरेंगा दांदरपारा में स्कुली छात्र मोटू पिता सुखराम उम्र 10 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मारडुम पुलिस के पूछताछ में परीजनों ने जानकारी दी कि मोटू तीसरी कलास कस्तुरपाल आश्रम में पढ़ता था रहता था। शीतकालीन छुटी होने पर घर आया हुआ था।
छुट्टी खत्म होने के बाद उसके पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए कहने पर बालक मोटू स्कुल नहीं जाने के डर से छुप जाता था। इसी डर में रात में छात्र मोटू अपने घर के पास स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस रिपोर्ट के बाद पंचनामा कर शव परीजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी देखें :